चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिरने से महिला की मौत, पति जख्मी

गाजीपुर। चलती पैसेंजर ट्रेन पर चढ़ते समय पति-पत्‍नी गिर पड़े. इस हादसे में पत्‍नी की मौके पर ही मौत हो गयी तथा पति घायल हो गया.

इसे भी पढ़ें – ताप्ती गंगा ट्रेन से गिरे युवक ने दम तोड़ा

बताया जाता है कि मरदह थाना क्षेत्र के छोटका मरद‍ह गांव निवासी कमलेश कन्‍नौजिया अपनी पत्‍नी मंशा देवी (35) के साथ मंगलवार की सुबह मऊ से ट्रेन पकड़कर सादात अपनी बहन के यहां जा रहे थे. तभी गेट पर इतनी भीड़ थी कि धक्‍का-मुक्‍की में पति-पत्‍नी गिर पड़े, जिसमें मंशा देवी के ट्रेन के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गयी. इस हादसे में कमलेश कन्‍नौजिया घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जीआरपी पहुंच  गई और शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’