पीडीपी सरकार से समर्थन वापस लेना राष्ट्र हित में ऐतिहासिक निर्णय : भरत सिंह

बलिया। भाजपा सांसद भरत सिंह ने कहा है कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व जम्मू कश्मीर के प्रभारी राममाधव के द्वारा जम्मू कश्मीर में पीडीपी सरकार से समर्थन वापस लेना एक ऐतिहासिक निर्णय है. भारत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र है. जहाँ राष्ट्रहित में ये निर्णय लिया गया है.

सांसद सिंह ने कहा कि राष्ट्र नीति राजनीति से सदैव ऊपर है. आतंकवादियो के खिलाफ महबूबा मुफ्ती की कमजोर नीति के वजह से भारतीय जनता पार्टी ने पीडीपी से समर्थन वापिस लिया.
सुरक्षा, शांति व विकास भाजपा की प्राथमिकता में है. पीडीपी की मुफ्ती महबूबा की सरकार से समर्थन वापिस लेकर जम्मू कश्मीर को अलगाववादी, जेहादी, इस्लामिक आतंकवाद से मुक्ति दिलाया है. जिसे राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्र हित मे लिया गया फैसला स्वागतयोग्य है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE