

सिकंदरपुर (बलिया)। मनियर पुलिस ने कच्ची शराब बनाने की भट्ठी पर छापेमारी कर करीब 2200 लीटर दारू व दारू बनाने का उपकरण बरामद किया. ककरघट्टा गांव के नदी के छाड़न के उस पार दारू बन रहा था. पुलिस को देखकर इस काम मे स॔लिप्त लोग नदी में कूदकर भाग गये. थानाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने इसे बड़ी कारवाई बताते हुए कहा कि अभी ऐसे शराब निर्माण करने वालों पर और कारवाइयां की जाएंगी.
