विधायक ने बघुड़ी ग्राम पंचायत में लाभार्थियों को दिया प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र
सिकंदरपुर (बलिया)। विकास खण्ड नवानगर के ग्राम पंचायत बघुड़़ी में बुधवार को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव व खंड विकास अधिकारी नवानगर चंद्र मोहन कन्नौजिया के द्वारा न्याय पंचायत के सैकड़ों लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक संजय यादव ने कहा कि सरकार गांव, गरीब, किसान के विकास के लिए कृतसंकल्पित है. विधान सभा क्षेत्र के सभी पात्र व्यक्तियों को 2019 तक आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा. इस 5 साल के कार्यकाल में एक भी गरीब ऐसा नहीं रहेगा जिसे छत मुहैया न करा दिया जाय. कहा कि पूर्व की सरकारों के दौरान गरीबों का पैसा योजनाओं तक नहीं पहुंच कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था. लेकिन केंद्र में मोदी की सरकार और प्रदेश में योगी की सरकार बनते ही योजनाओं का पैसा गांव, गरीब और किसान तक पहुंच रहा है. वहीं भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा चुका है. प्रदेश में सड़क, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधा आम जनता को मिल सके इसके लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अशरफ अली, आनंद मोहन सिंह, अभिषेक सिंह, एडीओ पंचायत वीरेंद्र यादव, मोहन प्रताप गुप्ता, मंजय राय, अजीत राय, रंजीत राय, आकाश तिवारी सहित बिभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे.