जिसने भी विद्युत उपकरण छुआ, झटका लगा, एक की मौत

बलिया। बिजली महकमें की लापरवाही के चलते एक और युवक की जान चली गई.

बताया जाता है कि गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुरकारी गांव में शनिवार की रात ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी के चलते घरों में हाई वोल्टेज करेंट प्रवाहित हो गया. करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग झुलस गए. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार की सुबह रतसर-एकइल मार्ग पर शव रख कर चक्का जाम कर दिया. मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण मौके पर डटे रहे. मौके की नजाकत को देखते हुए दो थानों की फोर्स पहुंच गई और स्थिति को काबू में करने का प्रयास करने लगी. काफी देर बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका.

रात में अचानक ट्रांसफार्मर से हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाहित होने लगा. इस दौरान जिसने भी विद्युत उपकरण चालू करने का प्रयास किया वह झुलस गया. गांव के ही गोपाल प्रजापति (30 वर्ष) ने भी जैसे ही मोबाइल चार्ज करने के लिए बोर्ड में प्लग लगाया करेंट की चपेट में आ गया. वह मौके पर ही गिर पड़ा. घटना के वक्त उसका तीन साल का मासूम पुत्र घर पर ही था. उसकी मां और पत्नी घर के बाहर गई हुई थीं, जब तक वे दोनों लौटीं बहुत देर हो चुकी थी.

ग्रामीणों के सहयोग से गोपाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की. उसकी मौत की खबर मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को आपदा राहत के तहत तत्काल दस लाख रुपये, संबंधित बिजली कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलवाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. कई बार झड़प भी हुई. अधिकारियों के काफी समझाने और लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण मान गए और चक्का जाम समाप्त हुआ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’