


बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस व पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने नगरा थाने पर पहुंच कर दुर्गा पूजा व मुहर्रम त्यौहार के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष से जरूरी जानकारी ली.
निर्देश दिया कि इन त्यौहारों को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें. कहीं भी काई अराजक तत्व दिखे तो उस पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें. इसी दौरान एसपी ने ट्रायल के लिए थाने से ही एक स्टैंड ग्रेनेड अचानक छोड़ दिया. इससे जोर से हुए धमाके से कुछ देर के लिए आसपास के लोग अवाक हो गये. एसपी ने अपने मातहतों को एक साथ खड़ा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया.
