सांसद के खफा होते ही हरकत में आया राजस्व विभाग

दैवी आपदा का राहत चेक लेकर रात मे पहुंचे तहसीलदार 
बैरिया (बलिया)। स्थानीय तहसील अन्तर्गत श्रीनगर नई बस्ती के अग्नि पीडितो को राजस्व विभाग द्वारा तत्काल राहत नहीं पहुँचाने पर सांसद भरत सिंह खफा हो गये थे. बृहस्पतिवार को वह जब पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे तो पीड़ितों ने अपनी व्यथा सुनाई. जिस पर नाराज सांसद ने वहीं से मोबाइल पर जिलाधिकारी बलिया व उप जिलाधिकारी बैरिया से बात की और तुरन्त पीड़ितों में सहायता पहुंचाने को कहा.
वहां  पीड़ितों ने उप जिलाधिकारी पर समस्याओं को बताते समय गम्भीरता व सहानुभूति नहीं दिखाने का भी आरोप लगाया था. जिस बात पर सांसद खफा हो गये थे. सासद की नाराजगी की खबर से राजस्व विभाग हरकत में आया और तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान व नायब तहसीलदार शशिकान्त मणि रात में आठ बजे के लगभग श्रीनगर नयी बस्ती पहुंच कर चार पीडितो में 27 हजार800 रुपये का चेक वितरित किए. जिसमे त्रिलोकी गोंड को 4100 रुपये व जवाहिर गोंड, राजमुनी देवी तथा रामजी को 7,900 रुपये का प्रति व्यक्ति चेक वितरित किये. ज्ञात रहे कि बुधवार की शाम श्रीनगर नयी बस्ती मे अज्ञात कारणो से लगी आग मे काफी नुकसान हुआ था.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’