![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सुरेमनपुर/बैरिया (बलिया)। आचार्य जेबी कृपलानी इंटर कॉलेज जमालपुर में शुक्रवार को एक समारोह करके विद्यालय से अवकाश ग्रहण करने वाले प्रधानाचार्य देव कुमार सिंह, शिक्षक राम प्रकाश सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मी भृगुनाथ राम की विदाई की गई. समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षकों ने आज अवकाश ग्रहण कर रहे अपने साथियों के साथ बिताए गए समय की खट्टी मीठी स्मृतियों को याद किया तथा भविष्य के समय में अवकाश ग्रहण करने वाले साथियों के सपरिवार स्वस्थ सुखी एवं खुशहाल रहने की कामना की.
अपने संबोधन के दौरान अवकाश ग्रहण करने वाले विद्यालय परिवार के सदस्यों ने भी विद्यालय में बिताए गए अपने जीवन के एक बड़े हिस्से को अपना यादगार बताते हुए विद्यालय परिवार को बहुत बहुत याद किया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से अवकाश ग्रहण करने वाले साथियों को स्मृति चिन्ह, वस्त्र आदि उपहार स्वरूप दिए गए. इस अवसर पर भूपेंद्र नाथ सिंह, विजय कुमार सिंह, केदारनाथ सिंह, हृदयानन्द सिंह, कमलेश्वर यादव, वीर बहादुर सिंह, रामजी सिंह, राजीव कुमार सिंह ,चंद्रहास सिंह, मदन सिंह आदि शिक्षकों ने अपने विचार रखते हुए अवकाश ग्रहण करने वाले अपने साथियों का सम्मान किया.