

पंदह (बलिया)। नवानगर विकासखंड के एडीओ पंचायत द्वारा मंगलवार को सफाई कर्मियों द्वारा साफ सफाई की जांच गांव-गांव जाकर की गई. जांच में बहुत से कर्मचारी अनुपस्थित थे तो कई हस्ताक्षर बनाकर मौके पर मौजूद नहीं थे. इस कार्रवाई से जहाँ सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मच गया वही ग्रामीणो ने इस पर खुशी व्याप्त थी.
ग्राम सभा डूहा बिहरा में सबिता देवी अनुपस्थित रही तथा दीपिका भी 20 अप्रैल से अनुपस्थिति रही. अनीता देवी भी 5 से 25 अप्रैल तक अनुपस्थित थी. ग्राम सभा माल्दह ग्राम सभा में मोहम्मद फरीद तो मौके पर उपस्थित रहे, लेकिन एडवांस में इनका हस्ताक्षर उपस्थित रजिस्टर में दर्ज पाया गया. हरनाटार में कर्मचारी साफ करते पाए गए, वहीं बघुड़ी में इंदु देवी अनुपस्थित रही. रिंकू देवी हस्ताक्षर बनाकर मौके से नदारद रही.

अजय कुमार काम करते हुए पाए गए, सर सरियाव मनोवीर, घूरा राम कार्य करते हुए पाए गए, लेकिन उपस्थिति रजिस्टर नदारद रहा. ग्राम सभा चक्खान में मन्सा देवी गांव में काम करते हुए पायी गई. शकुंतला देवी, धनकेसिया देवी और उर्मिला देवी उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर बनाकर मौके से नदारद रही. एडीओ पंचायत अनिल कुमार वर्मा ने सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिया तथा उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही करने वाले किसी भी कर्मचारी को दण्डित किया जाएगा.