

रसड़ा. मुडेरा गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीदारी नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने गुरूवार को धरना-प्रदर्शन किया। दो घंटे तक धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी किया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह के आश्वासन पर किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
किसान ने आरोप लगाया की दो सप्ताह से गेंहू की खरीददारी न होने से ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ क्रय केंद्र पर खड़े है, बारिश में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित किसान क्रय केन्द्र पर ही बैठ गये।
सपा के युवा नेता मान सिंह सेंगर ने पहुंच कर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और कहा कि किसानों के प्रति सरकार की कोई ठोस नीति न होने से किसान परेशान है। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया किंतु काफी देर तक विभागीय अधिकारियों के नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश बढ़ता गया और गेहूं तौल शुरू किए जाने की मांग पर नारेबाजी करते रहे।
तहसीलदार प्रभात कुमार सिंह ने किसानों को आश्वस्त किया कि किसानों का गेंहू इसी क्रय केन्द्र पर लिया जायेगा तब किसानों ने अपना धरना समाप्त किया। इस मौके पर किसान स्वामीनाथ, जीउत यादव, सीताराम सिंह, मल्लू सिंह, विनय सिंह, उदयभान सिंह, अजीत सिंह, नूरहसन अंसारी आदि दर्जनों किसान रहे।
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)
