अब तेरा क्या होगा बैरिया

बैरिया (बलिया)। इलाके की सबसे व्यस्ततम सड़क बैरिया शहीद स्मारक मार्ग है. यह बैरिया से सुरेमनपुर तक है. इस पर साइकिल, पैदल, मोटरसाइकिल, टेम्पो व भारी वाहनों का दबाव बराबर बना रहता है. दुर्गा पूजा का मेला भी है. भीड़ और कई गुना बढ़नी है और बैरिया थाने के सामने सड़क पर दस ट्रकें व एक बस खड़ा कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें – बलिया सिटी में नहीं रहेगी जाम की समस्या-डीएम

आवागमन में यहां आकर यातायात प्रवाह असन्तुलित हो जा रहा है. बरसात में पटरियों पर कीचड़ व पानी है. ऐसे में यहां से गुजरते वक्त दिक्कतें पेश आ रही हैं. कहीं और यह स्थिति होती तो लोग पुलिस के पास जाते, अब चूंकि पुलिस ने ही इन्हें खड़ा करवाया है तो शिकायत किससे की जाए.

इसे भी पढ़ें – एसपी अब जाम से मुक्ति दिलाएंगे बलिया सिटी को

यहां खड़े वाहनों में एक बस एक्सिडेंट की है, कुछ आरटीओ ने पकड़ा है, कुछ पुलिस ने. अब उन्हें खड़ी करने के लिए कोई दूसरी जगह भी तो नहीं है पुलिस के पास – संजय सिंह, थानाध्यक्ष (बैरिया)

इसे भी पढ़ें – राजमार्ग जाम करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’