


जिला पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी को पूरे प्रदेश में सिर्फ 5 सीटों पर विजय मिली है उनमें से बलिया एक है। बलिया में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आनंद चौधरी को जीत मिली है। जिले के कुल 58 जिला पंचायत सदस्य मतदाताओं में से 57 मतदाताओ ने वोट डाले जिनमें से आनंद चौधरी को 33 और भाजपा की सुप्रिया यादव को 24 वोट मिले।

मतगणना पूरी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अदिति सिंह ने 9 वोटों से विजयी आनंद चौधरी को विजेता होने का प्रमाण पत्र दिया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने आनंद चौधरी को बधाई दी और कहा कि वह जिला पंचायत के माध्यम से क्षेत्र के विकास को रफ्तार दें।
जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण चुनाव के लिए समस्त प्रशासनिक अमले और पुलिस अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।
सुबह मतदान शुरू होने के वक्त ही मतदान स्थल पर सपा और भाजपा दोनों दलों के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंच गए थे, विवाद की स्थिति भी बनी लेकिन पुलिस ने हालात संभाल लिए.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)