बांसडीह (बलिया)। बांसडीह क्रांति दिवस पर शुक्रवार को परम्परा के अनुसार सेनानी उतराधिकारी संगठन की अध्यक्ष राधिका मिश्र के नेतृत्व में सेनानी आश्रितों का दल बांसडीह पहुँचा, जहाँ पर प्रशासन के तरफ से उपजिलाधिकारी अनिल चतुर्वेदी, सीओ बांसडीह अशोक सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने स्वागत किया.
उसके बाद सेनानियों ने सप्तऋषि गेट पर माल्यार्पण किया और साथ ही शहीद रामदहीन ओझा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सेनानी आश्रितों की तरफ से प्रतुल कुमार ओझा ने सेनानियों को माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर सेनानी संगठन की अध्यक्ष राधिका मिश्रा ने कहा की हम शहीदों और सेनानियों की ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकते. वर्तमान युवा पीढ़ी को सेनानियों से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर सेनानी रामविचार पाण्डेय, पूर्व प्रमुख उमाशंकर पाठक, गंगासागर सिंह, राहुल सिंह, पवन तिवारी, शिवकुमार कौशिकेय, धर्मदेव तिवारी, जाकिर हुसैन, कौशल सिंह, अवनीश पाण्डेय सहित आदि उपस्थित रहे. उपस्थित लोगो के प्रति आभार प्रतुल कुमार ओझा ने व्यक्त किया.