फिर बढ़ने लगी है गंगा,ब्रह्मचारी जी का स्थान गंगा में विलीन

बैरिया : बैरिया तहसील क्षेत्र में बहने वाली गंगा नदी एक बार फिर बढ़ने लगी है. रविवार को सुबह ही केहरपुर ग्राम पंचायत में स्थित स्वामी हरेराम ब्रह्मचारी जी का स्थान गंगा में विलीन हो गया. इसके आसपास के घरों पर भी खतरा के बादल मंडराने लगे हैं.

इलाहाबाद से बलिया तक एक बार फिर गंगा में बढ़ाव शुरू हो गया है. दोपहर 2:00 बजे केंद्रीय जल आयोग गाय घाट पर गंगा का जलस्तर 58.9 40 मीटर दर्ज किया गया.

यहां खतरा बिन्दु 97.6 15 मीटर तथा मीडियम फ्लड लेवल 58.6 15 मीटर और हाई फ्लड लेवल 60.390 मीटर है. गंगा के जलस्तर में 2 सेमी प्रति घंटा के दर से बढ़ाव दर्ज किया गया.

इधर पिछले 105 घंटे से लगातार बारिश का क्रम यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’