बिन बिजली नगवा सून, बाकी जो है हइए है

बलिया। बिजली मोटर फुंक जाने से दो दिन से नगवा की बत्ती गुल है. अब दस हजार की आबादी वाले इस गांव में पानी के लिए भी त्राहि त्राहि मची है. कब तक आपूर्ति बहाल होगी, इसका भरोसा देने वाला भी कोई नहीं है. विभागीय स्तर कार्रवाई शुरू हो चकी है, लेकिन कब तक मोटर बदलेगा, आपरेटर की माने तो इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है.  सफेद हाथी की तरह नगवा में में एक ओवरहेड टैंक भी है. जिसका सिर्फ फोटो खींचा जा सकता है. वह यहां के लोगों को पानी नहीं पिला सकता. यहां पानी स्टोर करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. उत्तर प्रदेश मंगल पांडेय विचार ने जल निगम के अधिशासी अधिकारी से ओवरहेड टैंक में पानी स्टोर करने के लिए व्यवस्था करने की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’