रसड़ा(बलिया)। जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार, बलिया पर दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण का सच देख प्रिंसिपल, कालेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन/जॉइंट डायरेक्टर डॉ. सरिता तिवारी ने प्रभारी प्राचार्य श्रीप्रकाश यादव की जमकर क्लास लगायी. पूछी, क्यों प्रशिक्षुओं से एमएसटी (मासिक सेवा शुल्क) बांधी है क्या ? प्रशिक्षण से ऐसा मजाक क्यों किया जा रहा है ? शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्रावि सिहाचंवर का निरीक्षण करते हुए जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार पहुंची डॉ. तिवारी बीटीसी प्रशिक्षण कक्ष में दाखिल हुई. कक्ष में 57 प्रशिक्षु मौजूद थे. प्रशिक्षुओं से बातचीत के बाद डॉ. तिवारी ने प्रभारी प्राचार्य से दूसरा बैच दिखाने को कहा. जिस पर जबाब मिला दोनों बैच यही है. इस पर जॉइंट डाइरेक्टर ने सवाल किया. 200 एनरोलमेंट में सिर्फ 57 ही उपस्थित क्यों ? प्रशिक्षुओं को सुविधा शुल्क के बल पर घर रहने की आजादी दी गयी है क्या ? प्रभारी प्राचार्य इस पर चुप रहे. निरीक्षण के दौरान जॉइंट डाइरेक्टर के साथ डीसी कृपाशंकर पांडेय व सुधीर पांडेय, बीईओ एके राय व लालजी शर्मा भी रहे.