खस्ताहाल सड़कें, चलना हुआ मुहाल

सिकंदरपुर(बलिया)। नगर व आसपास गांवों तक जाने वाली की सड़कों की हालत खस्ता होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षतिग्रस्त हुई सड़कें लम्बे समय से टूटी पड़ी हैं. जिसकी मरम्मत नहीं की जाने से हादसे का भी अंदेशा लगा हुआ है. नगर से मानापुर जाने वाले रास्ते पर इन दिनों गहरे गड्ढों पड़े हैं, साथ ही पुलियों के स्लेब भी टूट जाने के कारण इनके बीच दुपहिया वाहनों के स्लिप होने की संभावना ज्यादा हो गई है. इसी तरह गांगकिशोर मार्ग पर हो रहे गड्ढों से संभावित दुर्घटनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता. इस संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से सड़कें दिनोंदिन खराब होती जा रही है. नगर के वार्ड नंबर पंद्रह के पास सड़क पर पानी फैला रहने से इसमें गड्ढे पड़ गए हैं. इसकी जानकारी नगर पंचायत को होने के बाद भी विभाग पानी निकासी के लिए सड़क किनारे बनी नालियां साफ नहीं करवाया जा रहा है. वहीं बघुड़ी गांव में जाने वाली सड़क भी खस्ताहाल है. बेल्थरा मार्ग पर भी सड़कों की मरम्मत नहीं होने से समस्या बनी हुई है. नहर की पुलिया पर गड्ढे होने के साथ अन्य स्थानों पर भी गड्ढे पड़ गए हैं. जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी के साथ हादसे का भी अंदेशा लगा हुआ है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’