सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में गुरुवार को उस समय मातम छा गया, जब युवक का शव पहुंचा. देखते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम टूट पड़ा. सबकी आंखें नम थी. सिसोटार गांव निवासी राजकुमार (18) पुत्र सरल चौहान फेफना थाना क्षेत्र के लच्छूडीह स्थित अपनी बहन के घर गया था. बुधवार की शाम बाइक से वह घर वापस आ रहा था. अभी वह कुछ ही दूर पहुंचा था कि कमांडर जीप ने टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सूचना मिलते ही राजकुमार के गांव व उसकी बहन के ससुराल में कोहराम मच गया. सहसा किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उनका राजकुमार उनके बीच नहीं है. सरल स्वभाव व मृदुभाषी राजकुमार दो भाई तथा दो बहन में सबसे छोटा था. परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.