बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम बासपार बहोरवा (चौहानपुरा) में सोमवार की शाम गन्ने की खेत में अचानक आग लगने से लगभग एक एकड़ गन्ने की फसल जल कर राख हो गई.
शिवधर चौहान की लहलहाती एक एकड़ गन्ने की फसल में सोमवार की शाम को आग की लपटें निकलती दिखाई दी. आग की लपटों को देख लोगों ने शोर मचाया. आवाज सुनकर देख ग्रामीण दौड़ पड़े. हालांकि तब तक आग ने पूरी गन्ने की फसल को अपने आगोश में ले लिया था. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. आग बुझाने में गिरजाशंकर चौहान, श्रीराम यादव, जयप्रकाश, शारदा चौहान आदि ने काफी मशक्कत की.