कोरोना संक्रमण के प्रति आगाह किया, मास्क और सेनेटाइजर बांटे

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

कोरोना संक्रमण को लेकर तरह तरह के सुझाव, प्रचार प्रसार किए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी जागरूकता की कमी दिख रही है. वहीं बांसडीह तहसील अंतर्गत हुसेनाबाद गांव में फेस मास्क सहित सेनेटाइजर वितरण के साथ लोगों को समझाया बुझाया गया.

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अंजनी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण बहुत ही खतरनाक है. 1720 में प्लेग, 1820 में हैजा, 1920 में स्पैनिश फ्लू से विश्व परेशान रहा. अब 2020 में कोरोना संक्रमण से परेशानी है. इस वायरस संक्रमण को भारत में महामारी घोषित कर दिया गया है. इससे बचना जरूरी है. जब तक हम सतर्कता नहीं बरतेंगे, तब तक चेन नहीं टूटेगा. कई मरीजों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है. कुछ में लक्षण दिखता है. अब कोरोना ने अपनी जगह बना ली है. ऐसे में आप लोग घर से जब भी बाहर निकलें बिना मास्क पहने न निकलें. हालांकि सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए लोग कतार में जरूर खड़े थे. फिर भी प्रधान प्रतिनिधि ने आम जन को समझाया कि आप लोग गमछा लिए हैं, इससे भी नाक मुंह ढका जा सकता है. परंतु यह लापरवाही साफ झलक रही है. सामाजिक दूरी का हमेशा ख्याल रखना है. प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि हम हरेक दरवाजे पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. अगर सचेत नहीं रहेंगे तो इस कोरोना से लड़ना मुश्किल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’