पैदल चलना भी मुश्किल हुआ इस सड़क पर

अत्यंत जर्जर है अखार उधोदवनी मार्ग

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के अखार-उधोदवनी मार्ग बरसों से जर्जर पड़ा है. इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

ज्ञात हो कि अखार-ऊधोदवनी तक जाने वाले मार्ग में आधे दूर तक तो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से सड़क बनाई गई है. जो विंद के छपरा तक ही समाप्त हो गई है. यहां तक तो सब कुछ ठीक है. लेकिन बिंदकी छपरा से उधोदवनी जाने वाली सड़क के अत्यंत जर्जर हो जाने के कारण उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

क्षेत्र के कई लोगों ने पिछले एक वर्ष से संबंधित विभाग तथा जिले के आला अधिकारियों का भी ध्यान कई बार आकृष्ट कराया है. लेकिन आज तक उस सड़क की सही तरीके से मरम्मत तक नहीं की जा सकी. जिससे उस सड़क के आस-पास के गांव में बसे लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि यह सड़क कामधेनु के समान है. जिसे मरम्मत के नाम पर ठेकेदार कहीं-कहीं मिट्टी और गिट्टी डालकर गड्ढे को भर देते हैं. जो एक तरफ से बनता है तो दूसरी तरफ से टूटने लगता है. ऐसे में इस सड़क के पुनर्निर्माण की आवश्यकता है. ताकि इस सड़क से जाने वाले हजारों लोगों को सुविधा मिल सके.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’