दिन फिरने का बाट जोह रहा बिल्थरारोड स्टेशन

बिल्थरारोड (बलिया)। आय के मामले में अव्वल स्थान रखने वाले बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा न होने कारण यात्रियों को दुश्वारियों का समान करना पड़ रहा है. इन असुविधाओं को लेकर भोजपुरी लोक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्त ने गुरुवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु को पत्र भेजा.

पत्र में बिल्थरारोड स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की है. साथ ही जिक्र किया है कि तीन जिलों के बॉर्डर होने के चलते इस स्टेशन पर अधिक संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है, लेकिन यात्रियों को पूरी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाती है. उन्होंने अपने भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि बापूधाम, शालीमार एक्सप्रेस और गोरखपुर पुणे एक्सप्रेस का ठहराव, वाराणसी-लखनऊ के बीच चलने वाली कृषक एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार कर कानपुर तक चलाने, गोरखपुर और वाराणसी के बीच डीएमयू ट्रेन चलाने, इलाहाबाद-मऊ के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन का मार्ग विस्तार कर भटनी तक चलाने के साथ ही स्टेशन पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. पत्र के मुताबिक मांगें पूर्ण जाने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलने लगेगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE