मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुरू, बाईक रैली निकाली

बलिया: विधानसभा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम (Electors Verification Programme)एडीएम रामआसरे ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रविवार को लांच किया. उन्होंने बताया कि सितंबर महीने तक जिले के सभी बीएलओ घर-घर जाकरअपने बूथ के सभी वोटर का सत्यापन करेंगे.
इस मौके पर एनआईसी के निजामुद्दीन अंसारी, चकबन्दी अधिकारी/एईआरओ शिवशंकर सिंह, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक कपिलदेव, निर्वाचन कार्यालय के अख्तर हसन अंसारी मौजूद थे. इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी.
डिजिटल सेवा पोर्टल से निर्वाचन संबंधी सेवा कार्य शुरू करने के मौके पर रविवार को सीएससी संचालकों ने मॉडल तहसील मुख्यालय से मतदाता जागरूकता बाईक रैली निकाली. एसडीएम अश्वनी कुमार श्रीवास्तव व अतिरिक्त उपजिलाधिकारी कंचन राम ने हरी झण्डी दिखाई. रैली में जिला प्रबंधक सीएससी अजय सिंह व अजय दूबे, जिला समन्वयक अरविन्द शुक्ला व अधिकारी थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’