

इण्टर कालेज दिउली में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया शुभारम्भ
बलिया। शिक्षा क्षेत्र दुबहर अंतर्गत ब्लाक स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को इण्टर कालेज दिउली में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोतीचंद चौरसिया ने दीप प्रज्जवलित कर इसका शुभारम्भ किया.
मुख्य अतिथि चौरसिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से मतदान प्रतिशत में अवश्य वृद्धि होगी.
उन्होंने बच्चों से चार मार्च को होने वाले मतदान में अपने माता-पिता, भाई-बहन को भाग लेने के लिए अवश्य प्रेरित करें. इस मौके पर अब्दुल अव्वल, विद्यासागर गुप्त, ओमप्रकाश राय, श्रीकांत दुबे, विजय कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, मनोज कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया.

देर शाम पुरस्कार वितरण हाईस्कूल छाता के प्रधानाचार्य किरन कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि किया. उन्होंने कुर्सी दौड़, स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली, मेहंदी, कबड्डी तथा वॉलीबाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया. सरस्वती वंदना सावित्री, नेहा व प्रिया तथा स्वागत गीत आशा व अंजली तथा शिक्षक राजकुमार व शिक्षिका श्रीमती सरवती ने प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य डॉ.विश्वरंजन सिंह ने इस आयोजन के लिए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आयोजन कारगर सिद्ध होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक रणधीर सिंह, निगम सिंह, देव प्रताप सिंह, श्रीकांत वर्मा, सुनीता सिंह, चेतना सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, अजीत कुमार का विशेष योगदान रहा. संचालन विद्यासागर गुप्त ने किया.