संवरा में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

रसड़ा (बलिया) | क्षेत्र के संवरा पाण्डेयपुर में लक्ष्मी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन रविवार को किया गया. इस प्रशिक्षण केन्द्र में महिलाओं एवं बालिकाओं को  कटाई एवं सिलाई, ब्यूटी पार्लर तथा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें – बलिया में खुला इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट

बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी लक्ष्मी देवी ने कहा की इस तरह के प्रशिक्षण केन्द्र गांवों में अधिक से अधिक खोले जाने चाहिये. उन्होंने आह्वान किया की लोग आगे आकर महिलाओं के लिये रोजगारपरक प्रशिक्षण केन्द्र खोलें, जिससे महिलायें प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्म निर्भर बन सके. महिलाओं के उत्थान के बिना विकसित  समाज की कल्पना करना बेमानी है. क्षेत्र के लिये ये प्रशिक्षण केन्द्र मील का पत्थर साबित होगा. इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन भी मनाया गया. इस मौके पर वेद प्रकाश त्रिपाठी (अनुदेशक यांत्रिकी), गुलाब चन्द, अनुपमा सिंह, चन्द्रभान सिंह, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता सेवानृवित प्रवक्ता रामसोच सिंह तथा संचालन भगवती प्रसाद श्रीवास्तव ने किया. अंत में प्रबंधक पारस नाथ सिंह ने आभार जताते हुये कहा कि यह प्रशिक्षण केन्द्र  लोगों को अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा पूरा प्रयास करेगा.

इसे भी पढ़ें – दस्तक के प्रशिक्षण कैम्प का उद्घाटन आज

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’