![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
रसड़ा (बलिया)। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा की बैठक सोमवार को चिलकहर ब्लाक में लल्लन सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिलाध्यक्ष डा. कृष्णमोहन यादव ने शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि संगठन उनके जीविकोपार्जन हेतु सम्मानजनक मानदेय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है. इसके लिए प्रदेश स्तर पर शिक्षक चेतना रैली करने का निर्णय लिया गया है. शिक्षक चेतना रैली 15 अक्टूबर को नदौली बार्डर से बलिया जनपद के लिए रवाना होगी. उन्होंने रैली को पूरी ताकत से सफल बनाने का आह्वान किया. इस मौके पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए चिलकहर ब्लाक इकाई का गठन किया गया. इस मौके पर रामदुलार यादव, पंकज उपाध्याय, राजनारायण, बृजकिशोर, हृदयचंद्र, कैलाश प्रजापति, धनंजय सिंह जयप्रकाश, आनंद यादव आदि मौजूद थे.