अनीश के हत्यारों को सजा और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा ने सौंपा ज्ञापन

सिकन्दरपुर,बलिया. अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा बलिया के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को तहसील कार्यालय पर पहुंच कर नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी को ज्ञापन सौंपा.

महासभा के जिलाध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में क्षेत्र के कठौड़ा गांव में पिछले 11 अक्टूबर को ग्राम खरीद निवासी अनीश शर्मा पुत्र जंगबहादुर शर्मा के हत्यारों को कठोर सजा की मांग की गई है। यह भी मांग की गई है कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए.

साथ ही सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के मुटुरी गांव निवासी विमला देवी पत्नी कमलेश शर्मा की काश्तकारी जमीन पर भू माफिया द्वारा किये गए कब्जा को मुक्त कराने की भी मांग की गई है। जिलाध्यक्ष सियाराम शर्मा ने अनीश शर्मा की हत्या की निन्दा करते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना ने विश्वकर्मा समाज के लोगों झकझोर कर रख दिया है।अनीश की हत्या से समाज के लोग मर्माहत हैं। उन्होंने समाज के लोगों के उत्पीड़न पर चिन्ता व्यक्त करते हुए उस पर अंकुश लगाने की प्रशासन से मांग किया है। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन शर्मा,वीरबहादुर शर्मा,अमरनाथ विश्वकर्मा,उमाशंकर शर्मा,सुरेन्द्र नाथ शर्मा,सुरेश शर्मा,सत्यनारायण विश्वकर्मा,प्रभात शर्मा,चंदन विश्वकर्मा आदि शामिल थे

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’