
सहतवार, बलिया. जिले में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें युवक का हाथ पैर बांधकर उसे सोल्डरिंग रॉड से दागते हुए दिख रहा है। यह वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाला है। युवक दागे जाने से दर्द के मारे चिल्ला रहा है लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है।
सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव के राजभर बस्ती के वायरल वीडियो में युवक छोड़ दिए जाने की गुहार भी लगा रहा है और कुछ बताने की बात कह रहा है.
हाथ बांधे गए होने से वह अपना बचाव नहीं कर पा रहा है, उसके बदन पर सिर्फ पैंट दिखाई दे रहा है और दागने वाला शख्स बेहद क्रूरता के साथ उसकी पीठ, बांह पर दाग रहा है। युवक को पैर पकड़कर घसीटा भी जाता है।
वायरल वीडियो में महिलाएं भी दिख रही हैं, बातचीत से ऐसा लग रहा है कि वह युवक पर चोरी का आरोप लगा रही हैं, हालांकि शोरगुल की वजह से आवाजें बहुत साफ नहीं हैं।
युवक की बिगड़ी हालत पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाने जाने की सूचना है। सहतवार थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने इस बारे में कहा कि कोई तहरीर नही मिली है, मामला संज्ञान में आया है।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
हालांकि इसके बाद बांसडीह की सीओ प्रीति त्रिपाठी ने जानकारी दी कि मामला सहतवार के सुरहिया गांव का है और यह घटना रात रात 3.15 की है। उन्होंने बताया कि पिंटू राजभर के साथ कुछ लोगों ने मार-पीट की।
पिंटू के भाई की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)