एससी कॉलेज में दो प्रत्याशी समर्थकों के बीच मारपीट

बलिया। 17 अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव की पर्चा वापसी के दौरान शनिवार को एससी कॉलेज परिसर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस ने आधा दर्जन छात्रों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.

इसे भी पढ़ें – छात्र संघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

एससी कॉलेज में छात्रसंघ के दो प्रत्याशियों के समर्थक कॉलेज परिसर में पहुंच गए. एक गुट कमरा नंबर-एक में बैठक करने लगा. इसी बीच दूसरे गुट के छात्र भी कमरे में पहुंच गए. किसी बात को लेकर दोनो गुटों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी. मारपीट होने से कालेज में भगदड़ मच गई. बवाल के दौरान छात्रों ने कॉलेज के टेबल को भी तोड़ दिया. जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और बवाल कर रहे छात्रों पर लाठी बरसाने लगी. पुलिस ने आधा दर्जन छात्रों को पकड़कर कोतवाली भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – सतीशचंद्र के छात्र नेताओं ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

घायल आलोक सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जाता है कि छात्रसंघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मयंक चौबे एवं विकास दूबे के समर्थक किसी एक प्रत्याशी का पर्चा वापसी के लिए गये थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के समर्थक आपत्ति दर्ज करते हुए बवाल पर उतर आए. मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज प्रशासन ने पुलिस से शांति व्यवस्था की अपील की. कालेज प्रशासन ने बताया कि कालेज बंद था और पर्चा वापसी की प्रक्रिया चल रही थी. इसके बाद भी छात्र क्लास में घुसकर मारपीट पर उतारू हो गए.

इसे भी पढ़ें – मारपीट के मामले में 17 के खिलाफ एफआईआर, कार्रवाई शुरू

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’