![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। उ प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिला मुख्यालय पर आए दिन हो रहे यातायात में जाम की समस्या का समाधान निकालने की मांग की है.
व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष सुनिल परख ने डीएम को लिखा है कि शहर में सड़क के किनारे चौड़ी-चौड़ी पटरियों का सदुपयोग न होने के कारण अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है. नगर की चौड़ी गलियों में दो पहिया वाहनों के लिए स्टैण्ड स्थापित करके इस समस्या से निजात पाया जा सकता है. टेम्पों, जीप व बस स्टैण्ड को नगर की मुख्य सड़कों से हटाकर नगर क्षेत्र के बाहर करने की पहल की जरूरत है. सभी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में बंदी का समय अलग-अलग होना चाहिए. एक साथ बसे छूटने से नगर में जाम की समस्या पैदा हो जाती है. नगर पालिका परिषद को सुझाव दिया है कि वह वाहन स्टैण्ड के लिए जमीन खरीदकर कोई व्यवस्था करें. ऐसा करने से जाम की समस्या से बराबर के लिए निजात पाया जा सकता है.