मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा

नगरा, बलिया. नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाब राय में रविवार की शाम एक व्यक्ति से मोबाइल की छिनैती कर बाइक से भाग रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस छिनैती के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए युवकों को सोमवार को न्यायालय चालान कर दिया. वही बगैर नंबर की बाइक को भी कब्जे में ले लिया.


नगरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार पाठक ने बताया कि सरयां गुलाब राय निवासी सोनू कन्नौजिया गौरा मदनपुरा के समीप अपने पशुओं को चरा रहा था तथा अपने मोबाइल से कहीं बात कर रहा था. इसी दौरान बगैर नंबर की बाइक से जा रहे तीनो आरोपित युवकों ने उसकी मोबाइल छीन लिया. सोनू द्वारा शोर करने पर ग्रामीणों ने पीछा करना शुरु कर दिया. कुछ दूर जाने के बाद बाइक कीचड में फंस गई. तीनों आरोपित बाइक छोड पैदल ही भागने लगे. कुछ दूर जाने के बाद ग्रामीणों ने घेर कर उन्हे पकड लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने पहुंच कर बाइक सहित तीनों युवकों सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के रुद्रवार निवासी मनी राय ,मझवलिया निवासी दिगम्बर राजभर एवं नवानगर निवासी विशाल कुमार राजभर को हिरासत में ले लिया.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’