बिजली न मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, किया विरोध
बलिया. बिजली कटौती को लेकर सुल्तानपुर के ग्रामीणों में आक्रोश है. बुधवार को ग्रामीणों ने बांसडीह तहसील क्षेत्र अंतर्गत 33/11 के.वी सब स्टेशन सैदपुर पर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
व्यवस्था ठीक न होने पर उच्चाधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी दी. वहीं कुछ दिनों से लगातार बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं. इलाकाई लोगों के मुताबिक देहात में 12 से 15 घंटे कटौती की जा रही है.
रोस्टर के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटे आपूर्ति मिलनी चाहिए. हालात अलग हैं. ग्रामीण क्षेत्रों को पांच से आठ घंटे आपूर्ति दी जा रही है. इससे लोगों को भीषण गर्मी परेशान होना पड़ रहा है. ग्रामीणों के शिकायतें करने के बाद भी स्थिति जस की तस है. इससे आक्रोशित सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने पावर हाउस पर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
इनका कहना है कि हर आधे घंटे में आपूर्ति बंद कर दी जाती है. पूछने पर कर्मचारी इमरजेंसी कटौती का बहाना बना देते हैं. हाल यह है कि मोबाइल फोन तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं. कहना है कि हमसभी लोग सयम पर बिजली बिल भी देते हैं, लेकिन उससे कोई फायदा नही है, हमे रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लोेगों को बिजली कटौती के साथ-साथ लो-वोल्टेज की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. सुल्तानपुर के लोगों के मुताबिक रोस्टर के हिसाब से आपूर्ति नहीं मिल रही है. सप्लाई आने पर वोल्टेज लो हो जाते हैं. इससे भीषण गर्मी में हाल बेहाल है. पेयजल संकट गहरा गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट