विराट हिन्दू सम्मेलन के लिए नेताओं का गांव-गांव जनसम्पर्क

बलिया। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मंगलदेव चौबे ने विराट हिन्दू सम्मेलन के लिए ग्राम रोहुआं तिवारी, पुरास, डुमरी, छितौनी आदि गांवों का भ्रमण किया.

हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर होने वाली विराट हिन्दू सम्मेलन के लिए लगातार दौरे का क्रम बरकरार रखते हुए रोहुआ तिवारी, डुमरी, छितौनी आदि ग्रामों का भ्रमण किया. मंच के जिलाध्यक्ष मंगलदेव ने कहा कि यह विराट हिन्दू सम्मेलन बलिया का सबसे बड़ा हिन्दू सम्मेलन होगा तथा मंच के कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से इस सम्मेलन में युवाओं को एकत्रित करके स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र को उनके अंदर आत्मसात करने का प्रयास करेगा.
कार्यक्रम में सुनील पाण्डेय, अम्बादत्त पाण्डेय, कृष्णा जी शाह, शम्भू चैरसिया, मनोज चैबे, जयप्रकाश, अजय, सौमित्र, संजीव, काव्यांश तिवारी, राजू पटेल, अतुल पाठक अजू, रामजी पाण्डेय, धीरज, अभिषेक यादव, मोहित, सुनील सिंह, अंचल, राजेश गुप्ता, भास्कर, अमित सिंह, विश्वजीत आदि मौजूद रहे.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE