रसड़ा में विकास दीपोत्सव मेले का शुभारंभ, सांसद ने कहा छोटे दुकानदारों को मिलेगा फायदा

रसड़ा,बलिया. रसड़ा के गांधी पार्क के प्रांगण में विकास दीपोत्सव मेला का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि वशिष्ठ नारायण सोनी, एसडीएम प्रभु दयाल, महंत कौशलेन्द्र गिरी ने फीता काटकर मेले उद्घाटन किया.


सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कहा की पीएम मोदी एवम सीएम योगी ने लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने के साथ साथ भारतीय संस्कृति को सुरक्षित रखने के लिए ये मेला लगाया है जिससे हमारे छोटे-छोटे दुकानदारों को लाभ मिल सके. साथ ही लोग सरकार की योजनाओं का जानकारी लेकर लाभ भी उठायें.


एसडीएम प्रभु दयाल ने लोगों से मेले में लगे सरकारी स्टाल से बेहिचक लाभ लेने का आह्वान किया. मुख्य अतिथि ने मेले में लगे स्टालों का अवलोकन भी.किया वहीं कार्यक्रम में गोडाऊ नृत्य सहित कथक नृत्य लोकगीत एकांकी प्रस्तुति आकर्षक के केंद्र बिंदु रहे.


इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, तेज प्रताप सिंह, डॉ रामानुज मिश्रा, संदीप सोनी, अजीत भारद्वाज,दिनेश वर्मा, विनोद कुमार सिंह, प्रदीप गुप्ता, आशीष गुप्ता, गोपाल सोनी आदि लोग उपस्थित रहे.
(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE