बैरिया(बलिया)। पब्लिक एजुकेशनल एंड वेलफेयर डेवलपमेंट सोसायटी कोटवां के तत्वावधान में पंचायत भवन कोटवां पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के प्रति जागरूक किया गया. गायकों ने अपने गायन के माध्यम से उपस्थित लोगों को तरह तरह के गीत गाकर बेटियों के महत्व को बताया. लोग मंत्रमुग्ध होकर उनके गीत व संदेश को सुने. इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि गौरी शंकर गुप्ता,
समाजसेवी हृदयानंद सिंह, शिक्षक
रवींद्र सिंह, सत्येन्द्र शर्मा, शिवजी तिवारी, त्रिवेणी तिवारी आदि लोगों के अलावा विद्यालयों की काफी संख्या में छात्राएँ रही. सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार
प्रबंधक नित्यानंद सिंह ने ज्ञापित किया.