बलिया। बिजली चोरी करने वाले अब सावधान हों जाएं, क्योंकि बिजली विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा अब सघन चेकिंग अभियान चालू हो गया है और बिजली चोरी करने वालों पर एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है. शनिवार को 7 लोगों पर मुकदमा कर्ज कराया गया, जबकि दो उपभोक्ताओं पर राजस्व निर्धारण की संस्तुति की गई. बिजली विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा गुरुवार व शुक्रवार को जनपद के छाता एवं बाँसडीह रोड में विद्युत चोरी के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बिजली चोरी करते मिले 7 लोगो पर बांसडीह रोड थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.
छाता गांव के पाँच लोगों मुन्ना सिंह, पंकज सिंह, सोनू वर्मा, वशिष्ठ चौरसिया, ब्रह्मदेव गुप्ता पर एफआईआर की कार्रवाई हुई. इसी तरह सुहवल में इंद्रदेव मिश्रा व विनोद वर्मा के खिलाफ बाँसडीह रोड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. इसके अलावा छाता में ही संजय कुमार एवं केदार प्रसाद द्वारा घरेलू कनेक्शन लेकर दुकान चलाते (कामर्शियल का प्रयोग करते) पाया गया. इनके ऊपर राजस्व निर्धारण करने की संस्तुति की गई.