बहुत जल्द बनना शुरू होगा शहीद स्मारक मार्ग – अंचल

बैरिया (बलिया)। सपा विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा है कि बहुत जल्द बैरिया-सुरेमनपुर शहीद स्मारक मार्ग बनाने का कार्य शुरू होगा. इस के लिए धन उपलब्ध हो गया है. टेंडर निकाला जा चुका है. टेंडर फाइनल होते ही मार्ग का निर्माण शुरू हो जाएगा.

विधायक ने रविवार को बैरिया डाक बंगले पर पत्रकार वार्ता में उक्त बातें बताई. उनका कहना था कि विकास की गति तेज की जाएगी. सैकड़ों की संख्या में गांव-गांव के लिए स्वीकृत हो चुकी सड़कें, इंटरलॉकिंग मार्ग, आरसीसी रास्ते, विद्युतीकरण व ट्रांसफॉर्मरों का उच्चीकरण कार्य होगा. बैरिया नगर पंचायत के बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में विधायक ने बताया कि अभी तक नगर पंचायत के लिए कोई धन नहीं आया है. नगर पंचायत के विभिन्न मदों के लिए डिमांड भेजा गया है, जो शीघ्र ही स्वीकृत होकर आ जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “बहुत जल्द बनना शुरू होगा शहीद स्मारक मार्ग – अंचल”

Comments are closed.