गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के सुखडेहरा गांव निवासी नागेंद्र यादव उर्फ गांमा 14 फरवरी की रात गांव के बाहर स्थित एक ट्यूबवेल पर अपने दोस्तों के साथ दावत मे भाग लेने गया था, लेकिन दावत के बाद वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों की तहरीर पर पुलिस की ओर से उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.
करीमुद्दीन पुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह के पास मगई नदी से गामा की बाइक को लावारिस हालत में बरामद किया था. मामले की तफ्तीश में जुटी भांवरकोल पुलिस ने गामा के दोस्तों को हिरासत में लेकर कड़ाई से गुरुवार की रात पूछताछ किया. पुलिसिया कड़ाई के सामने गामा के दोस्त टूट गये और तीनों दोस्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने दावत के दौरान ही गामा का गला व उसके हाथ की नस को धारदार हथियार से काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इसके बाद उसके शव कोेे सोनाड़ी गांव के पश्चिम गंगहर नदी में फेंक दिया था.
पुलिस ने गामा के शव को नदी से बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की ओर से तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. हालांकि पुलिस उनका नाम उजागर करने से अभी बच रही है. एसओ विपिन सिंह ने बताया कि गामा की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी.