रेवती में अन्त्योदय मेला प्रदर्शनी के समापन पर दी गयी विविध जानकारियां

​रेवती(बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय के ड्वाकरा हाल में चल रहे तीन दिवसीय अंत्योदय मेला, प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हुआ. अध्यक्षता करते हुए बीडीओ बीर भानुसिंह ने कहा कि भारत गांवों का देश है तथा भारत की अधिकांश आबादी गांव में निवास करती हैं. साथ ही गांव में ही गरीबी है. पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीवन गांव के उत्थान के विषय में ही प्रयत्नशील रहे. कहा कि सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करने के लिए क्रियाशील है. डॉ. उत्तम सिंह ने कहा कि 0 से 14 वर्ष तक आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकार असाध्य रोगो के लिए एक करोड़ तक की दवा का वहन स्वयं करेगी. साथ ही मरीज एवं केयरटेकर के भोजन के लिए भी अलग से पैसा देगी. उन्होंने कहा कि सभी ग्राम सभाओं के स्वास्थ्य सेंटरों पर बुधवार व शनिवार को नि:शुल्क टीकाकरण होता है. उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में उपस्थित जनों को जानकारी दी गई. इस अवसर पर बृजकुमार सिंह, मंटू सिंह, ग्राम प्रधान अनिल राम, राधेश्याम विश्वकर्मा, सचिव दिनेश सिंह, प्रमोद गुप्ता, रवि वर्मा, कमलेश यादव, अजय सिंह, चंद किशोर राम आदि रहे. संचालन सचिव अनिल यादव ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’