सुखपुरा(बलिया)। क्षेत्र के विद्यालयों में महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी. इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया. सुखपुरा पब्लिक कान्वेन्ट स्कूल में स्वच्छता संबंधित विभिन्न कार्यक्रम बच्चों द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें स्वच्छता सम्बंधित क्विज व पोस्टर प्रतियोगिता मुख्य था.
विद्यालय के बच्चों ने लोगों के बीच जाकर स्वच्छता संबंधित हैण्डबिल भी बांटे.उनका नारा था जिनके होते गन्दे हाथ, बीमारी रहती उनके साथ. हाथो की सफाई होगी, कीटाणु की पिटाई होगी.
पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम अंशीका सिंह, द्वितीय आशुतोष यादव व तृतीय श्रेया शर्मा रहे.
हिन्दी सुलेख मे प्रथम ज्योति गुप्ता, द्वितीय अंशीका व तृतीय स्थान पर अक्षत आर्या रहे. अग्रेंजी मे प्रथम ज्योति ,द्वितीय पर श्रेया सिंह व तृतीय स्थान पर सुधीर वर्मा रहे.
विभिन्न विद्यालय मे झण्डात्तोलन करने वालो में महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान के संरक्षक प्रेमनरायण सिंह, सुखपुरा पब्लिक कान्वेन्ट स्कूल में परिचारक प्रभुनाथ यादव, सुखपुरा इण्टर कालेज में प्रबंधक दिनेश चन्द्र सिंह, एएसएम कान्वेंट में प्रबंधक आनंद सिंह, सुखपुरा पब्लिक इण्टर कालेज मे प्रबंधक डा.रामकुमार शुक्ला,राजाराम चन्द्र शिक्षण संस्थान में रमाशंकर यादव, गायत्री विद्या पीठ में प्रबन्धक वशिष्ठ नरायण सिंह, आदर्श शिक्षा निकेतन में प्रबंधक राहुल सिंह, संत यती नाथ विद्या पीठ सुखपुरा मे प्रबन्धक भीम सिह ने झण्डा फहराया.