


बांसडीह,बलिया. एलआईसी शाखा बांसडीह में वाराणसी डिविजन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन हुआ। इस दौरान संगठन का चुनाव भी संपन्न हुआ।
संगठन के चुनाव में एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाशंकर यादव, उपाध्यक्ष ज्ञानशंकर ओझा, इकाई मंत्री श्यामा चरण शुक्ल, सयुक्त मंत्री स्नेह प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह , सह कोषाध्यक्ष वेदरन्त वाजपेयी को चुना गया। चुनाव अधिकारी की भूमिका में रामजी तिवारी रहे।
इस मौके पर मुख्य रूप से संगठन के पूर्व उपाध्यक्ष विजय चौबे,अशोक सिंह,सीताराम सिंह, विकास पटेल, देवेश मन्ध्यान,विजय चौबे, दिनेश सिंह,स्वयम्बर राम,पीपी मिश्र बलिया,रसड़ा शाखा के लोग उपस्थित रहे । अध्यक्षता पी एन सिंह व संचालन श्यामा चरण सिंह ने किया ।

उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष वीडी आईईए पी0 एन0 सिंह ने कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति होती है। संगठित परिवार, समाज और संस्था कभी असफल नहीं होते हैं। आपसी आत्मीयता, प्रेम, स्नेह, वात्सल्य और एक-दूसरे को सहयोग की भावना से समाज उन्नति कर सकता है। समाज के बड़े, छोटों के प्रति स्नेह और सहयोग का भाव रखें तो समाज के कार्य उत्साह और उमंगता से संपन्न हो जाएंगे ।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)