धूमधाम से मनाया अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिन

सिकन्दरपुर (बलिया)। भाजपा विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के कार्यकर्ताओं ने शिशु मंदिर के प्रांगण में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मौजूद लोगों द्वारा उनके आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ हुआ. तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व, राष्ट्र व पार्टी हित में किए गए कार्यों के बारे में चर्चा कर उनके दीर्घायु होने की कामना की. पूर्व विधायक भगवान पाठक, माधव प्रसाद गुप्त, कन्हैया मिश्र, हरि भगवान चौबे, अरविंद राय, अच्छेलाल यादव, डॉ उमेशचंद्र, अनिल कुमार बरनवाल आदि मौजूद थे. अध्यक्षता गणेश प्रसाद सोनी एवं संचालन राधेश्याम यादव ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE