बलिया। मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गंगा पार के दर्जनभर गांव में सघन अभियान चलाकर 205 बच्चों के अलावा 22 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया. दुबहर विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले परानपुर, हरदेव सिंह डेरा, पांडेय डेरा, गरीबा डेरा, गजरी, कृपा डेरा, घोघा राय के डेरा, लाल सिंह के डेरा के साथ अन्य छोटे छोटे मजरों में टीकाकरण किया गया. इस अभियान में दुबहर ब्लॉक की 30 सदस्यीय टीम को लगाया गया था. इस अभियान में आशा बहू एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं द्वारा भी सराहनीय प्रयास किया गया. चिकित्सा अधीक्षक सदानन्द तिवारी, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर अशुतोष सिंह आदि अभियान में लगे रहे.