


बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। खरीद गांव निवासी गौरव यादव उर्फ शिशु (21) पुत्र ध्रुप यादव की देवरिया के जगुआर नाला में गिरकर मौत हो गई. रविवार की रात में उसका शव देवरिया से खरीद आते ही परिवार व गांव वालों में कोहराम मच गया. परिवार वालों ने गौरव का अंतिम संस्कार रात में ही घाघरा नदी के तट पर कर दिया. गांव वालों के अनुसार गौरव दो भाइयों में बड़ा था. वह बहुत तेजतर्रार और होनहार लड़का था.
जगुआर नाला में गिरकर हुई थी मौत
बीते गुरुवार को वह देवरिया के मईल थाना अंतर्गत नेनुवा गांव में अपनी मौसी के यहां एक शादी समारोह में गया था. शादी बीत जाने के बाद वह शनिवार की रात लगभग दस बजे खाना खाकर घूमने के लिए मौसा की स्कूटी ले बाहर चला गया. इस दौरान उसके साथ क्या हुआ, किसी को पता नहीं चल पाया. काफी देर बाद भी वह मौसी के घर नहीं आया तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई. परिवार वाले उसे चारों तरफ घूम कर तलाश करने लगे. पूरी रात तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चलने पर भी इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. रविवार को सुबह मईल थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के समीप जगुआर नाला में कुछ लोगों ने युवक का पानी में तैरता शव देख इसकी जानकारी गांव वालों को दिया. नाला में शव मिलने की खबर चारों तरफ फैलते ही मौके पर पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान नेनुवा गांव से मौके पर पहुंचे मौसा के परिवार के लोगों ने गौरव के रूप में शव की शिनाख्त की. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया. वहां से उसे अंतिम संस्कार के लिए खरीद गांव लाया गया.

इसे भी पढ़ें -मइल से निकलने वाले नाले डेंजर जोन में तब्दील, दो की जान गई