सुखपुरा (बलिया)। क्षेत्र के कुर्थीया गांव में समाजसेवी विनोद कुमार सिंह “भीम सिंह” की द्वितीय पुण्य तिथि उनके पैतृक आवास पर सोमवार की रात मनाई गई. इस अवसर पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने भीम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर रोशनी डाला.
मंत्री बोले, स्व.भीम सिंह हमेशा गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे. उनके दरवाजे पर जो भी अपनी परेशानी लेकर जाता, उसकी हर संम्भव वह मदद करते थे. भाजपा जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे ने भीम सिंह द्वारा समाज में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सरल स्वभाव व मृदुभाषी व्यक्ति थे.सभी के सुख दुःख में खड़े रहना उनका स्वभाव था. इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य वृजनाथ सिंह, मनीष सिंह, राजू वारसी, भोला ओझा, बसन्त सिंह, पुण्य देव उपाध्याय, प्रमोद सिंह, विनय सिंह, मण्टू सिंह आदि उपस्थित थे.