उपेंद्र तिवारी ने मुक्तिनाथ व मंगला भवानी के दरबार में मत्था टेका

बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे उपेन्द्र तिवारी को कार्यकर्ताओं ने सर आंखों बैठाया. बलिया गाजीपुर के सीमा पर नरायणपुर ज्योही उपेन्द्र तिवारी का काफिला पहुंचा तो हजारों के संख्या में पहुंचे लोगों ने अपने चहेते विधायक का माला पहना कर स्वागत किया.

उसके बाद मंत्री का काफिला मुक्तिनाथ बाबा व मंगला भवानी के दर्शन के लिए निकला. काफिला मे गाड़ियों की संख्या व लोगों का उत्साह मंत्री की लोकप्रियता को दर्शाता था. इसके बाद स्वामी सहजानंद सरस्वती को माला पहनाकर उन्होंने गड़हांचल में प्रवेश किया. इस दौरान नारायणपुर सरायकोटा, कोटवासिकंदरपुर, नसीरपुर मठ, उजियार, सरया, कुतूपुर तथा भरौली, सोहाव, लक्ष्मणपुर, नरही, चितबड़ागांव में हजारों की संख्या में खड़े लोगों ने फूल मालाओं  से मंत्री का स्वागत किया.

चितबड़ागांव मे मंत्री उपेन्द्र तिवारी गुलाल साहब के स्थान पर मत्था टेकने भी पहुंचे. फेफना, गड़वार, रतसड़, पचखोरा सुखपुरा, बोड़ीया, करनई, हनुमान गंज, जिराबस्ती आदि जगहो पर जोरदार स्वागत हुआ. उनके साथ सदर विधायक आनन्द स्वरुप शुक्ला, सिकंदरपुर विधायक संजय यादव, बेल्थरारोड विधायक धनन्जय कन्नौजीया, जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वृजनाथ सिंह, मनीष सिंह, पंकज, राजेश सिंह, विनय कुमार सिंह, सुनील सिंह, बुच्चु सिंह आदि थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’