सिकंदरपुर (बलिया)। शुक्रवार को सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर गांव के सामने घाघरा में डूबी नाव दुर्घटना में मृत लोगों के घर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी पहुंचे. वे परिजनों से मिले और सांत्वना दिए. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार की ओर से हरसम्भव मदद का भरोसा दिया. इस अवसर पर संसद रविंद्र कुशवाहा, विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह आदि थे.