लखनऊ में यूपीएटीएस का आतंकी संग मुठभेड़

लखनऊ। ठाकुरगंज के हाजी कॉलीनी में संदिग्ध की तरफ से हो रही है फायरिंग. यूपीएसटीएफ का आपरेशन जारी. ठाकुरगंज राजधानी का बेहद घना इलाका है.

लखनऊ में एक संदिग्ध आतंकी से मुठभेड़ जारी है. उस संदिग्ध आतंकी को यूपी एटीएस ने एक घर में घेर लिया है. यह मुठभेड़ लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में चल रही है. यह मुठभेड़ पिछले आधे घंटे से जारी है. एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दलजीत चौधरी ने कहा, ‘यूपी एटीएस ने दोपहर को यह ऑपरेशन लॉन्च किया है. संदिग्ध आतंकी हाजी कॉलेनी के ठाकुरगंज इलाके में छिपा हुआ है. उसने एटीएस पर हमला किया था, जिसके बाद फोर्स ने हमला किया. हम लोग उसको पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.’

ठाकुरगंज पुराने लखनऊ का इलाका है और चौक,  नक्‍खास जैसे बाजारी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. संकरी गलियों की वजह से संदिग्‍धों को पकड़ने में और परेशानी आ रही है. मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन ब्लास्ट से हो सकता है इस मामले का संबंध. भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की सुबह विस्फोट हुआ था. उस धमाके में बारह लोग जख्मी हो गए थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’