लखनऊ। ठाकुरगंज के हाजी कॉलीनी में संदिग्ध की तरफ से हो रही है फायरिंग. यूपीएसटीएफ का आपरेशन जारी. ठाकुरगंज राजधानी का बेहद घना इलाका है.
Suspected terrorist holed up by UP ATS in Thakurganj area of Lucknow. Operation in progress. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/fHDHM7b2tQ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2017
लखनऊ में एक संदिग्ध आतंकी से मुठभेड़ जारी है. उस संदिग्ध आतंकी को यूपी एटीएस ने एक घर में घेर लिया है. यह मुठभेड़ लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में चल रही है. यह मुठभेड़ पिछले आधे घंटे से जारी है. एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस दलजीत चौधरी ने कहा, ‘यूपी एटीएस ने दोपहर को यह ऑपरेशन लॉन्च किया है. संदिग्ध आतंकी हाजी कॉलेनी के ठाकुरगंज इलाके में छिपा हुआ है. उसने एटीएस पर हमला किया था, जिसके बाद फोर्स ने हमला किया. हम लोग उसको पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.’
Hope to arrest him soon, will interrogate thereafter: ADG (Law & Order) Daljit Chaudhary on suspect present inside building in Thakurganj pic.twitter.com/3VTWqWn9bq
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2017
ठाकुरगंज पुराने लखनऊ का इलाका है और चौक, नक्खास जैसे बाजारी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. संकरी गलियों की वजह से संदिग्धों को पकड़ने में और परेशानी आ रही है. मध्यप्रदेश में हुए ट्रेन ब्लास्ट से हो सकता है इस मामले का संबंध. भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार की सुबह विस्फोट हुआ था. उस धमाके में बारह लोग जख्मी हो गए थे.