यूपी बोर्ड रिजल्ट 27 अप्रैल को यहां एक क्लिक में कर सकेंगे चेक

UP Board Result 2019

प्रयागराज। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिज़ल्ट जारी होने की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. नतीजे 27 अप्रैल यानि शनिवार को जारी किए जाएंगे. इसकी अधिकारिक घोषणा यूपी बोर्ड ने आज कर दी है. जिन छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी वो यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट up result.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकेंगे.
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 32 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था तो वहीं इंटरमीडिएट के लिए 26 लाख छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यानि करीब 58 लाख छात्रों को यूपी बोर्ड के रिज़ल्ट का बेसब्री से इंतज़ार है. यूपी बोर्ड की इस बार की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चली थीं. वही बीते साल की बात करें तो 2018 में रिज़ल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था. इस बार कहा जा रहा था कि नतीजे बीते साल के मुकाबले पहले ही जारी किए जाएंगे और हुआ भी वैसा ही पिछले साल के मुकाबले इस बार रिज़ल्ट 2 दिन पहले डिक्लेयर हो रहा है.