
रेवती (बलिया)। गुरुवार को नगर स्थित आरएनपी पब्लिक स्कूल का उद्घाटन पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान ने फीता काट कर एवं चेयरमैन बांसडीह सुनील सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया. इससे पूर्व ओम प्रकाश तिवारी द्वारा पं.लाल बचन पाठक के वैदिक मंत्रोचार से सरस्वती पूजन किया.
समारोह को सम्बोधित करते हुए चौहान ने कहा कि बिना शिक्षा के मनुष्य जानवर के समान है. सबसे बड़ा मन्दिर शिक्षा का मन्दिर होता है. क्योंकि मन्दिर, मस्जिद में मजहबी बातें हो सकती हैं, परन्तु शिक्षा के मन्दिर में जाति-धर्म से ऊपर सब समान है. कहा कि अभिभावकों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा, क्योंकि बच्चे विद्यालय में 6 घण्टे 18 घण्टे घर पर रहते हैं. मानव-मानव एक समान.
पूर्व विधायक ने कहा कि दृढ इच्छा शक्ति के बल पर सब हासिल किया जा सकता है. इससे पूर्व अभय शंकर पाण्डेय ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया. विद्यालय के चेयरमैन अजय शंकर पाण्डेय कनक ने घोषणा किया कि हर वर्ष विद्यालय द्वारा एक परीक्षा आयोजित होगी. टॉप टेन विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी. उक्त अवसर पर प्रेम प्रकाश उर्फ विश्वनाथ सिंह, पं.ऋषिदेव पाण्डेय, विजय प्रताप सिंह, हृदयानन्द पाण्डेय, धनेश पाण्डेय, त्रिलोकी नाथ उपाध्याय, ओंकार नाथ ओझा, राम रेखा वर्मा, कौशल सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार स्वांग आदि मौजूद रहे.